तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुबह की बाबा गोरखनाथ व अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का दर्शन करने के बाद जनता का दर्शन किया। मंदिर के हिंदू सेवाश्रम व और यात्री निवास में उन्होंने करीब 300 की समस्या सुनी और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

जरूरतमंदों से कहा- इस्टीमेट तैयार कराएं, पूरी मदद मिलेगी

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में ऐसे लोग आए थे, जिन्हें इलाज के लिए धन की जरूरत थी। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी व्यक्तियों से जल्द से जल्द अस्पताल से इस्टीमेट देने को कहा। आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। मुख्यमंत्री इलाज में मदद को लेकर मुख्यमंत्री इतने गंभीर दिखे कि उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों को तो निर्देश दिया ही, महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपने संबोधन में भी इसकी चर्चा की।

जनता दर्शन के दौरान महिलाओं के साथ आए बच्चों को देख मुख्यमंत्री का बाल प्रेम एक बार फिर जागा। उन्होंने उन्हें दुलारा और चाकलेट भी दिया। जनता दर्शन में पहले मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। सुबह की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर भ्रमण के क्रम में गोशाला जाकर गोसेवा की। साथ ही गायों के रख-रखाव को लेकर गोशाला के कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कुछ समय मुख्यमंत्री ने अपने श्वान कालू और गुल्लू के साथ भी गुजारा।

पुलिस और प्रशासन के मामले देख नाराज हुए मुख्यमंत्री

जनता दर्शन में हमेशा की तरह बुधवार को भी पुलिस और प्रशासन से जुड़े मामलों की पर्याप्त रही। किसी ने शहर के होटलों में देह व्यापार होने की शिकायत की तो कोई जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर आया था। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों को लेकर हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में जल्द कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.