uttar Pradesh rains

Ullamco sequi facere magnam mauris porta, consectetur iste, rem tempor totam vehicula delectus eius accumsan pede gravida porta.

उत्तर प्रदेश के कई पश्चिमी जिलों में सोमवार को बारिश हुई है. वहीं राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई. वहीं मंगलवार को राज्य के कुछ पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने इस संबंध में जानकारी दी है. विभाग की माने तो मंगलवार को प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी (Varanasi) और संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) समेत राज्य के 33 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के 33 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में बारिश के साथ आंधी तूफान और वज्रपात की संभावना है. जिसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अनुसार 33 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,  देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर है. विभाग की माने तो वाराणसी, प्रयागराज और संत कबीर नगर में भारी बारिश होगी. 

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसको लेकर विभाग के ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बारिश भी हो सकती है. जिले में लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने की संभावना है. हालांकि पूरे दिन राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी. लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है. लखनऊ में प्रदुषण का स्तर भी बहुत अच्छा की श्रेणी में है. यहां मंगलवार की सुबह AQI नौ रिकार्ड किया गया है. 

वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वहीं पूरे दिन जिले में बादल छाए रहने की भी बात कही गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है. जिले में प्रदुषण का स्तर भी बहुत अच्छा की श्रेणी में है. यहां मंगलवार की सुबह AQI 17 रिकार्ड किया गया है. 

Tags Cloud

akhilesh yadav alert amit shah assembly elections baarish bhupendra singh bjp chief minister chunao cricket elections Gorakhpur hospital Kawad Yatra khurai lakes land registration Lightning Madhya Pradesh mausam MET department Mission Amrit Sarovar Narendra modi Newsbeat rain registry rss sagar Science sky spaceX Stamp stamp duty UFO UP Uttar Pradesh water body World Yogi Adityanath खुरई भूपेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.